लातेहार : आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह एवम सदर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी द्वारा लगातार मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया जा रहा है।इनके द्वारा दो दिनों में लगभग तीस बूथों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, स्वीप कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट देने के लिए घरों से निकले और वोट करे।निरिक्षण में सभी बीएलओ विद्यालय के प्रभारी एवम अन्य शिक्षको को निर्देशित किया गया ।इनके द्वारा इन दो दिनों में उदयपूरा ,जगलदग्गा जालिम खुर्द, गोवा ,हेठ बेसरा,मुक्का, कढ़ीमा, चंडनडीह ,अनुमंडल कृषि कार्यालय, कुंदरी, पकरार, सबानो, पतरातु, भालूगाड़ी, मंगरा, कैमा, चोपे, मुरुप ,पतरातु ,नेवाड़ी, आदि बूथों का निरीक्षण किया गया।स्वीप कार्यक्रम के तहत डीडीसी द्वारा स्लोगन चुनाव का पर्व देश का गर्व,उम्र अठारह पूरी है वोट देना जरूरी है,आपका वोट आपका भविष्य, सबका ये अरमान है, मत देना अधिकार है आदि नारे लगाकर बच्चो और जागरूक जनता के साथ रैली निकालने का निर्देश सभी बूथों में दिया गया।मौके पर डीआरडीए के कार्यालय सहायक चंदन कुमार बीएलओ सुपरवाइजर अतुल कुमार पूनम देवी अनुपमा केरकेट्टा निरंजन प्रसाद एवम सभी बूथों के बीएलओ और विद्यालय के प्राचार्य चंदन कुमार रवि आनंद सुनील मिश्रा समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...