– अधीक्षक ने पहले किया इंकार, फिर कहा एग्रीमेंट के आधार पर एजेंसी को बनाकर है देना
जमशेदपुर : बीते दिनों एमजीएम अस्पताल से फुरिडा संस्था के अंतर्गत चलने वाले मोक्ष वाहन को चालक सूरज तंतुबाई शव छोड़ने के लिए सरायकेला लेकर गया था। जहां से वापस आने के क्रम में उसने राह चलते एक वृद्ध को टक्कर मार दी थी। इस दौरान भीड़ से बचने के लिए वह तेज रफ्तार से मोक्ष वाहन भगा रहा था। इसी बीच उसकी टक्कर ट्रेलर से हो गई। जिससे वाहन एक खेत में जा घुसा। जिसके बाद लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई भी की थी। वहीं घायल चालक का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में हुआ। जबकि वृद्ध को इलाज के जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल लाया गया। इस दुघर्टना में मोक्ष वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गया था। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा जब्त कर थाने में रखा गया था। जहां से दो दिनों पहले उसी अवस्था में मोक्ष वाहन को दूसरे वाहन से टोचन कर एमजीएम अस्पताल लाया गया। जिसके बाद पार्किंग में उसे कपड़े से ढंक कर छिपा दिया गया। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अन्य वाहनों की तरह ही मोक्ष वाहन भी पार्किंग में पड़े पड़े सड़ जाएगा। जैसे की अन्य वाहन सड़ चुके हैं।
इस संबंध में पहले तो अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने वाहन के आने से ही इंकार कर दिया। वहीं जब उन्हें इससे संबंधित तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों पहले ही वाहन को लाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट के आधार पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बनाकर देने की जिम्मेदारी एजेंसी की है और उसे जल्द से जल्द वाहन बनवाकर देना होगा।