लेन्ज इंडिया के डीलर मीट में देवाशीष नंदी हुए शामिल 

जमशेदपुर : मेटल प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी लेन्ज इंडिया के डीलर मीट में जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान के कंपनियों के डीलर-फ्रेंचाइजी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन बीट-एन-एचजेड कंपनी (जमशेदपुर) के प्रतिनिधि मिथू कारक ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लेन्ज इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया के अध्यक्ष देवाशीष नंदी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी अपने आउटलेट का निरंतर विस्तार कर रही है। जमशेदपुर और आस-पास के सामग्री प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल क्षेत्रों के साथ-साथ अपनी भागीदारी को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी विश्व स्तरीय औद्यौगिक स्वचालन प्रणाली समाधान के साथ-साथ मेक्ट्रोनिक्स समाधान (गियर वाली मोटरें और परिवर्तनीय आवृत्ति वाले इनवर्टर) प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में 2005 में अपना कारोबार शुरू किया। जिसका मुख्यालय पुणे में है और यहीं से भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया में कारोबार संचालित होता है। हालांकि इसका सर्विस कार्यालय कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में है। इसी तरह कंपनी का पुणे में एक असेंबली सेंटर के साथ-साथ एक मरम्मत केंद्र और पुणे शहर में एक सॉफ्टवेयर विकास केंद्र भी है। वहीं लेन्ज ऑटोमेशन कॉम्पिटेंसी सेंटर (एलएसीसी) कोलकाता में स्थित है। कंपनी के पास भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में ग्राहकों का समर्थन करने के लिए एक मजबूत टीम उपलब्ध है।

Related posts