बड़कागाँव: कर्णपुरा महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के शिक्षक अनिल कुमार उम्र 40 वर्ष का निधन कैंसर के कारण हो गई. यह हजारीबाग जिले के कटकमसांडी के रहने वाले थे. उनकी मृत्यु होने पर कर्णपुरा महाविद्यालय में शोकसभा किया गया. जिसमें महाविद्यालय परिवार के लोगों ने उनके आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट मौन धारण कर प्रार्थना किया. प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि शिक्षक अनिल कुमार कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच प्रिय थे. उनकी कमी हम सबको हमेशा खलती रहेगी. शोक सभा में प्रो. कृतिनाथ महतो, प्रो. ज्योति जलधर, प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. फजरूद्दीन, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. अनु कुमारी, प्रो. ऋतुराज दास, प्रो. रंजीत प्रसाद, प्रो. पवन कुमार, लेखापाल सनवीर कुमार, नेमधारी राम, अनिता कुमारी, धनुनाथ, धानेश्वर महतो सहित महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
कर्णपुरा कॉलेज के शिक्षक अनिल कुमार का कैंसर से निधन
