बड़कागांव : आजसू पार्टी नेता शशि कुमार मेहता के पुत्र 27 वर्षीय सुशांत कुमार की शव पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम मंगलवार को पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया.बुधवार को नम आंखों से अंतिम संस्कार दो मुहाने नदी श्मशान घाट में किया गया. नम आंखों से पिता ने मुखाग्नि दी. इस दौरान सुशांत के शव यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित किया .
मृतक सुशांत के परिजनों एवं उपस्थित ग्रामीण में बताया कि सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए अंतिम स्नान कराने के दौरान देखा गया कि मृतक सुशांत के शरीर और पीठ में काफी चोट के निशान थे. वही गुप्तांग को बुरी तरह से कुचल दिया गया था.जिसे लेकर लोग कहने लगे हैं कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में ही मामले का पर्दाफाश हो सकता है.इस मामले को लेकर पिता शशि कुमार मेहता ने पहले ही सरकार से सीबीआई से जांच करने की मांग की है. ताकि सच्चाई का पर्दाफाश हो सके. अंतिम संस्कार के दौरान शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी, इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, मनोज कुमार, केनरा बैंक प्रबंधक शशि कुमार बागे, ड्रा बालेश्वर महतो, दशरथ कुमार, बुद्धि नाथ महतो, उमेश सिंहा, दिनेश प्रसाद , संदीप कुशवाहा, प्रवीण कुमार, बालेश्वर कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश तिवारी, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र महतो, तापेश्वर कुमार तापस, अरविंद कुमार, घनश्याम दांगी, कामेश्वर महतो, रामचंद्र साव, अनिल दांगी, सुजीत ओझा, समारमल अग्रवाल के अलावा सैकड़ो लोगों ने शोक व्यक्त किया है.