बस की चपेट मे आने से स्कूली छात्र की मौत सड़क जाम

 

सिमरिया: सिमरिया बगरा रोड मे बेलगडा के पास शनिवार के दोपहर खुशी बस की चपेट मे आने से बेलगडा मध्य विद्यालय के तीसरा वर्ग के छात्र अभियंक कुमार पिता देवदत्त कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगो ने बगरा सिमरिया रोड जाम कर नौकरी,मुआवजा और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। गुस्साए लोगो को शांत कराने मे एसडीपीओ अजय कुमार केशरी,सीओ गौरव कुमार राय थाना प्रभारी मानव मयंक काफी प्रयास करते रहे।पुलिस शिक्षको को भीड से बचाकर थाना ले आई है। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की एक शिक्षिका मृतक के बडे भाई को सौ रुपए की नोट खुदरा कराने के लिए दी। वह स्कूल से दुकान खुदरा कराने जा रहा था,तो साथ मे छोटा भाई अभियंक भी चला गया। इस दौरान सिमरिया से बगरा की ओर जा रही खुशी यात्री बस अपने चपेट मे लेकर कुछ दुर तक घसीटते ले गई। घटना के बाद चालक बस को बगरा मे छोड़कर फरार हो गया। सिमरिया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को अपने कब्जे मे कर ली। इस घटना के बाद गुस्सा आए लोग 100 के साथ विद्यालय के समीप सिमरिया बगरा रोड को जाम कर दिए हैं। परिजन सरकारी नौकरी ,समुचित मुआवजा और दोषी शिक्षिका के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अथक प्रयास के बाद पुलिस शव को कब्जे मे कर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दी।

Related posts

Leave a Comment