पलामू में डायरिया से भाई बहन की मौत, कई ग्रामीण बीमार

 

मेदिनीनगर: पलामू जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में डायरिया से भाई और बहन की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से कई लोग संक्रमित हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम मौके पर पहुंची है और बीमार लोगों का इलाज कर रही है.दरसअल, छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में मंगलवार को प्रदीप प्रजापति नामक व्यक्ति के छह वर्षीय बेटी अंजली कुमारी, अंजनी कुमारी और भाई रोहित कुमार को उल्टी और दस्त हो रही थी. इसके बाद देखते देखते तीनों बच्चों की हालत खराब हो गई।परिजनों तीनों का इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल रेफर किया गया।इस दौरान बुधवार को अंजली कुमारी को इलाज के लिए रिम्स भेजा जा रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शुक्रवार को इलाज के रोहित कुमार की मौत हो गई. वहीं अंजनी कुमारी का गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में कई लोग डायरिया से बीमार हैं जिनमें ये बच्चे भी शामिल हैं।इस दौरान बुधवार को अंजली कुमारी को इलाज के लिए रिम्स भेजा जा रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शुक्रवार को इलाज के रोहित कुमार की मौत हो गई. वहीं अंजनी कुमारी का गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में कई लोग डायरिया से बीमार हैं जिनमें ये बच्चे भी शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment