श्याम भटली परिवार के सचिव के पिता का हुआ निधन

 

जमशेदपुर : शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार के सचिव ललित डांगा के पिता जवाहर लाल डांगा का निधन बीते गुरूवार इलाज के दौरान टीएमएच में हो गया। अंतिम संस्कार 7 फरवरी शुक्रवार को स्वर्णरेखा घाट, भुइंयाडीह में सम्पन्न हुआ। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। बैठक डांगा परिवार के निवास क्रॉस रोड नम्बर-4, आदर्श नगर, ओल्ड चेक पोस्ट, डिमना रोड, मानगो में 9 से 11 फरवरी तक दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। श्याम भटली परिवार के सदस्यों ने जवाहर लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं।

Related posts