जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 नीचे इमामबाड़ा के पास रहने वाले सत्तार अंसारी के निर्माणाधीन घर से गुरुवार की सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच गिरकर राजमिस्त्री कदमा भाटिया बस्ती में किराए पर रहने वाला रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद मकान मालिक ने अन्य मजदूरों की मदद से ऑटो द्वारा इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में रमेश के सर पर गंभीर चोट आई थी। साथ ही उसका पैर भी टूट गया था। डॉक्टरों ने मौत का कारण सर पर गंभीर चोट लगना बताया है। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक रमेश लेबर ठेकेदार पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद निवासी अब्दुल बारीक के पास पिछले दो सालों से काम कर रहा था। मामले में ठेकेदार से पूछने पर उसने बताया कि टुसू पर्व को लेकर सभी को छुट्टी दे दी गई थी। वहीं दो दिन पहले ही रमेश गांव से आया था। जिसके बाद से वह सत्तार अंसारी के घर में सेंटरिंग खोल रहा था। इसी बीच आज यह हादसा हुआ। वहीं हादसे के समय मृतक रमेश ने सेफ्टी बेल्ट भी नहीं पहना था। जिसके कारण भाड़ा टूटने से वह सीधे 20 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा और जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि ठेकेदार अब्दुल बारीक के पास लेबर सप्लाई करने का लाइसेंस तक नहीं है। बावजूद इसके वह 4 सालों से कदमा शास्त्री नगर में लेबर सप्लाई का काम कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...