संवाददाता
पाकुड़: मुफस्सिल थाना अंतर्गत इशाकपुर पंचायत के शैतानखाना मोर स्थित अख्तारुल शेख के टायर दुकान में सोमवार सुबह करीब 9:45 में वेल्डिंग गैस टंकी अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दुकान में मौजूद एक 12 वर्षीय बच्चा की मौत हो गई है। मृत बच्चा का परिचय इशाकपुर पंचायत के तारीकुल शेख उर्फ चुरू शेख,पिता मानसारूल शेख के रूप में हुआ। घटना होते ही दुकानदार अख्तरुल दुकान का सट्टर गिरकर दुकान से फरार हो गए।
क्या कहते है स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अख्तारूल शेख ने मृत बच्चा को वेल्डिंग गैस सिलेंडर में पाइप लगाने को कहा था। जैसे ही मृतक बच्चा पाइप लगाने पहुंचा कि अचानक उक्त वेल्डिंग गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके से मृतक का एक हाथ उड़ गया है।मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था की अगला बगल गांव तक सुनाई दिया भागे भागे लोग देखने के लिए टायर दुकान पहुंचे। घटना सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
पूर्व में भी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है:-स्थानीय लोग।
स्थानीय लोगो के अनुसार इस दुकान में यह पहला घटना नहीं है। इसके पूर्व में भी कई बार वेल्डिंग गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की बात कही जा रही हैं।
क्या बड़ा हादसा का इंतजार था दुकानदार को?
सवाल तो ये भी है की, क्या दुकानदार को बड़ा हादसा का इंतजार था? पहले सतर्क क्यों नही हुआ।बार बार गैस सिलेंडर ब्लास्ट होना शायद दुकान के लिए आम बात था,हालांकि ये जांच का विषय है। स्थानीय पुलिस घटना स्थान में पहुंचकर लास को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही घटना पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की है।आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।