जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 23 कदमा बाजार के पीछे मेन रोड मछली बाजार के पास स्थित क्वार्टर के पीछे मैदान में लोगों ने रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। वहीं सूचना पाकर थाने के एसआई प्रिनन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद खुद से शव को पुलिस जवानों की मदद से उठाकर छोटा हाथी में रखवाया। साथ ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौके पर पुलिस ने मृतक के पास एक झोला भी बरामद किया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की किताब और कागज में लिखे फोन नंबर भी मिले। जिसपर पुलिस ने कॉल कर पता लगाने की कोशिश भी की। मगर कोई जानकारी नहीं मिली। मामले में सूत्रों से पता चला है कि मृतक कदमा बाजार स्थित थैंकिस फोटो स्टूडियो की गली में रात में सोता था। जब लोगों ने उससे पूछा कि वह कौन है तो उसने खुद को डीवीसी का कर्मचारी बताते हुए जुस्को द्वारा लगाए इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड की रखवाली करने की बात कही। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक दिमागी रूप से भी बीमार था। फिलहाल पुलिस पहचान में जुटी हुई है।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...