जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 23 कदमा बाजार के पीछे मेन रोड मछली बाजार के पास स्थित क्वार्टर के पीछे मैदान में लोगों ने रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। वहीं सूचना पाकर थाने के एसआई प्रिनन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद खुद से शव को पुलिस जवानों की मदद से उठाकर छोटा हाथी में रखवाया। साथ ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौके पर पुलिस ने मृतक के पास एक झोला भी बरामद किया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की किताब और कागज में लिखे फोन नंबर भी मिले। जिसपर पुलिस ने कॉल कर पता लगाने की कोशिश भी की। मगर कोई जानकारी नहीं मिली। मामले में सूत्रों से पता चला है कि मृतक कदमा बाजार स्थित थैंकिस फोटो स्टूडियो की गली में रात में सोता था। जब लोगों ने उससे पूछा कि वह कौन है तो उसने खुद को डीवीसी का कर्मचारी बताते हुए जुस्को द्वारा लगाए इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड की रखवाली करने की बात कही। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक दिमागी रूप से भी बीमार था। फिलहाल पुलिस पहचान में जुटी हुई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...