जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास बीते बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे काले रंग की तेज रफ्तार हुंडई वर्ना कार संख्या जेएच 05 सीएक्स – 2508 ने एक टेंपो समेत दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों का इलाज के लिए टीएमएच पहुंचा। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की संध्या 7 बजे एक युवक की मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय मुकेश कोढ़ा आदित्यपुर दो कुलुपटांगा बस्ती का रहने वाला था। घटना में उसके दोनों हाथ और बायां पैर टूट गया था। साथ ही सर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसके कारण उसकी मौत हुई है। मृतक ग्रॉसरी में बिस्कुट चॉकलेट का सामान का मार्केटिंग करता था। वहीं बाइक पर सवार होकर काम से घर जाने के दौरान ही उसके साथ घटना घटी थी। वहीं युवक की मौत के बाद मामले में बड़े भाई साधु चरण हो ने कार चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस कार को अब तक बरामद नहीं कर सकी है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...