कतरास: छाताबाद निवासी समाजसेवी मोहम्मद सहाबुद्दीन एवं अधिवक्ता मोहम्मद एनुल हक़ के बड़े भाई हाजी यूनुस अंसारी का देहांत हो गया.इस दुख के घड़ी में सान्त्वना देने छाताबाद आवास गिरिडीह के सांसद प्रत्याशी मथुरा महतो कांग्रेस के पूर्व मंत्री जलेसर महतो सहित क्षेत्र के कई गण्यमन लोग उपस्थित होकर दुख प्रकट किया, एवं स्थानीय लोगो में हरि अग्रवाल, माधव सिंह, प्रदीप पांडे, विनोद शर्मा, रॉबिन पाल, जियाउल हक, शमशाद मिर्जा, हाजी अब्बास, जावेद अंसारी, अनवारुल हसन, रांची से मोहम्मद मिराज, मोहम्मद रियाज, अनवर निसार, शौकत अली, नजीर शाह, कतरास की कई गण्यमान्य लोग उपस्थित होकर दुख प्रकट किया. संध्या इसा के नमाज़ के बाद छाताबाद के ईदगाह में जनाजे का नमाज हुई.
समाजसेवी मो सहाबुद्दीन के बड़े भाई हाजी यूनुस अंसारी का निधन, शोक की लहर
