जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह ग्राम बस्ती के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी से शुक्रवार एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान सोनारी झाबरी बस्ती निवासी 32 वर्षीय भीम सिंह भूमिज के रूप में की गई है। मामले में जानकारी के अनुसार भीम सिंह सर्किट हाउस एरिया स्थित एक ऑफिस में काम करता था। वह सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। मगर वापस नहीं लौटा। वहीं शुक्रवार नदी में शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। साथ ही इसकी जानकारी संबंधित थाने को भी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मामले में मृतक के छोटे भाई भोपाल सिंह भूमिज ने बताया कि उनका भाई कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। घर में भी शांत रहता था और किसी से कोई बात नहीं करता था। भाई की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। इधर मामले में पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...