जमशेदपुर : विभिन्न अखबारों में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार राकेश रंजन की पत्नी सह लेखिका 45 वर्षीय कुमारी छाया की लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के एमटीएमएच में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भुइंयाडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निग घाट पर किया गया। इस दौरान पुत्र ऋतुराज ने मुखाग्नि दी। बताया जा रहा है कि स्व. कुमारी छाया वर्ष 2020 से कैंसर से पीड़ित थी। बीमारी से लड़ते हुए अपने इस संघर्ष काल के दौरान कुमारी छाया ने चार-चार पुस्तकें भी लिखी। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। उनकी पुस्तकों में एक प्याली चाय, जिंदगी अभी बाकी है, उम्मीद की ओर और चाय सा हमसफर शामिल है। कुमारी छाया के निधन पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर परिवार ने गहरा दुख प्रकट किया है। अंतिम संस्कार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रियांश सिन्हा, आनंद कुमार, गुलाब सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, सह सचिव अमित तिवारी, अभिषेक पांडेय, मनोज सिंह और महासचिव विकास श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...