मेदिनीनगर: सड़क दुर्घटना में घायल शंकर चंद्रवंशी उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई है।जानकारी के अनुशार सोमवार की रात शंकर चंद्रवंशी को दो पहिया वाहन ने घर के समीप धक्का मार दिया था।इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल लाया गया था।सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुवे उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था।इसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स लेकर जा ही रहे थे की रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वही मौत के बाद से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
