मजदूरों के पलायन के चलते हादसा ने लिया विरेन्द्र भूइंया की जान: रूचिर तिवारी

10 वर्षों से भाजपा बिधायक ने पलामू वासियों के लिए रोजगार सृजित करने में रहे नकामयाब

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम सुकरी में दामोदर भूइंया के पुत्र की मौत की सूचना मिलने पर जाकर ढांढस बढ़ाया उसके बाद कोयल नदी के तट पर मृतक वीरेंद्र भूइंया के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि आए दिन पलामू के नौजवान रोजगार के तलाश में पंजाब हरियाणा एवं दूसरे राज्यों में जाते हैं लेकिन अभी तक भाजपा के दो-दो बार विधायक रहे आलोक चौरसिया पलामू वासियों को रोजगार सृजित करने में असफल रहे कोई भी उद्योग धंधा एवं फैक्ट्री अभी तक नहीं लगा जिसके चलते पलामू के नौजवान हादसा के शिकार होकर चले आते हैं यही हाल वीरेंद्र भूइंया का हुआ जो 35 वर्ष का नौजवान रोजगार की तलाश में बाहर जा रहा था और ट्रेन में रांची हटिया चढ़ने के दरमियान पैर फिसल कर हादसा का शिकार हो गया वहीं पर मृत्यु हो गई वह अपने पीछे दो बच्चा एवं एक बच्ची को छोड़ गया मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। दाह संस्कार में अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया शामिल थे उन्होंने मृतक के प्रति गहरा सुख व्यक्त किया।

Related posts