जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत उलियान विवेकानंद रोड स्थित अन्नपूर्णा टावर की चौथी मंजिल से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार कदमा अन्नपूर्णा टावर निवासी 66 वर्षीय पी प्रह्लाद राव अपनी बेटी-दामाद के साथ रहते थे। वे गुरुवार की संध्या टहलने के दौरान अपार्टमेंट की छत से नीचे गिर गए। इस दौरान आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और अविलंब उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मामले में मृतक के दामाद तारकेश्वर राव ने बताया कि उनके ससुर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वे रोज की तरह आज छत पर टहलने गए थे। इसी बीच ऊपर से अचानक जमीन पर गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कदमा में चौथी मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की हुई मौत
