धनबाद/ भाजपा जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने की जिसमें मुख्य रूप से से लोकसभा के संयोजक सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर श्रधा सुमन अर्पित करते हुए सत्येंद्र कुमार ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता हम सभी देशवासियों के प्रेरणास्रोत है.
DHANBAD : महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर कतरास में हुआ महिला सम्मेलन का आयोजन
उनका जिवन का छण -छण और कण कण पुर्णतः राष्ट्र को समर्पित रहा, जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनी है और केन्द्र में पार्टी शाशन में है तो उसके बुनियाद में दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और सिद्धांतों के बदौलत ही है.कार्यक्रम के प्रभारी संजय झा ने कहा कि 11 फरवरी को समर्पण दिवस के तौर पे मनाती है ताकि राजनीति में आर्थिक सुचिता और शुद्धता बनी रहे.
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नितिन भट्ट ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बिरेंद्र हांसदा ने किया कार्यक्रम में मानस प्रसुन, उमेश यादव, कन्हैया पाण्डेय, चन्द्र शेखर मुन्ना, गौरचन्द बाउरी, वंटी सोरोन, आशिश पासवान, जितेंद्र मालाकार, युद्धीष्ठीर महतो, उपस्थित थे।