वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित अनंता नगर कालोनी में कर्ज में डूबे एक टायर एजेंसी के संचालक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
आहूजा टायर एजेंसी के संचालक राजीव कुमार आहूजा (46) पत्नी और परिवार के साथ अनंता कालोनी में रहते थे। रविवार सुबह देर तक उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने काफी आवाज दी और कमरे का दरवाजा भी खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न होने पर अनहोनी की आशंका होते ही परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन कर मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।