संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव के स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने हरली के बुध बाजार के पास डिग्री कॉलेज का निर्माण के लिए शिलान्यास किया. मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें बाजे- गाजे के साथ भव्य स्वागत किया. मुख्य चौक से शिलान्यास स्थल तक जुलूस निकाला गया. शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य के साथ-साथ मेरा लक्ष्य की शिक्षा को दुरुस्त करना.इसी के उद्देश्य से आज यहां डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ. ग्रामीणों का कर्तव्य है कि सही तरीके से अपनी देखरेख में भवन का निर्माण कराएं. विधायक नहीं ने यह भी कहा कि अब गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त होगा. कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने कहा कि बड़कागांव में डिग्री कॉलेज खुलने से गरीब छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसान होगा. अब विद्यार्थियों को अच्छा कॉलेज के लिए हजारीबाग, रांची पलायन नहीं करना होगा. बल्कि अपने ही प्रखंड में अच्छी शिक्षा प्राप्त होगा. मौके पर अंकित राज, पूर्व डीएसपी मुटुकधारी महतो, मुखिया कविता देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र, नयाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार, बालेश्वर कुमार, चंद्रिका साव, सुरेश महतो, मनोज ठाकुर, जगत नंदन प्रसाद, पंकज व्यास, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, त्रिवेणी महतो, गौतम कुमार , रोहित सिंह , स्कूटी इंजीनियर मुकेश कुमार, विक्की कुमार , सुंदर महतो ,परमेश्वर महतो, उमा देवी, चंदर साव, शिवलाल महतो , दिनेश कुमार, संतोष कुमार , संतोष राणा , गीता देवी, गुप्ता,रामेश्वर साव, त्रिवेणी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं ग्रामीण उपस्थित थे.