लातेहार: बनहरदी कॉल ब्लॉक प्रभावित भू-रैयत अपनी मांगो को लेकर सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को समाहरणालय परिसर पहुंच गए। ग्रामीणों के द्वारा डीसी से मिलने की मांग की जा रही थी। इनकी मांग थी कि बनहरदी कॉल ब्लॉक के लिए बनी पुनर्वास पुर्णव्यवस्था समिति अवैध है, यह बिना ग्राम सभा के बनी है, इसे अविलंब भंग किया जाए। साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि हाल सर्वे के मुताबिक जमीन के मालिकों के नाम में गड़बड़ी हुई हैं इसे भी गांव में शिविर लगाकर मिनी सर्वे के आधार पर जल्द से जल्द सुधार किया जाए और पहले हम सभी का रसीद ऑफ लाइन कटता था, जब से यह ऑनलाईन हुआ है सारी जमीन बिहार सरकार का दिखाया गया है इसमें भी जल्द से जल्द सुधार किया जाए। मौके पर मनोहर भगत पंचायत समिति सदस्य बनदहरी, मुखिया, रामेश्वर उरांव, मनीषा उरांव, विनीता उरांव, नवमी उराव, सुशीला देवी, महावीर उरांव, अफसर यादव,धर्मेंद्र उरांव, सुनील कुमार, हीरामणि उरांव, कुर्मी देवी, लालू राम, बुधमनिया उरांव, कालिया उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बनहरदी कॉल ब्लॉक प्रभावित ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय, डीसी से की पुनर्ववास समिति को भंग करने की मांग
