लोकसभा चुनाव के निमित्त विभिन्न कोषांगों की उपायुक्त ने नी समीक्षा

संवाददाता
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के निमित्त विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, एमसीसी, एमसीएमसी, लॉ एंड ऑर्डर, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्राँग रूम आदि कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतपत्र कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान मत पत्र के माध्यम से किए जाने वाले मतदान एवं इस दौरान ध्यान देने योग्य सभी जानकारियां सही तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को देने एवं सभी को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।बैठक में पोस्टल बैलेट कोषांग , एमसीसी के वायलेशन संबंधित, विधि व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, प्रशिक्षण एवं जागरूकता संबंधी कार्य समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडी प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार कौशल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह , जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, पुलिस पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts