मेदिनीनगर : बदलते मौसम के कारण अस्पताल में प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढ़ रही है।इसके बाद भी पलामू प्रमंडलीय पीएसीएच सदर अस्पताल में दवाओं का घोर संकट मरीजों के आफत का सबब बन गया है। अस्पताल के ओपीडी व वार्ड में भर्ती मरीजों को अधिकांश दवाएं बाहर से ही खरीदनी पड़ रही हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में पलामु जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ो मरीज इलाज कराने आते हैं।
इनमें से ज्यादातर मरीज गरीब तबके से ताल्लुक रखते हैं। अस्पताल में दवाओं का घोर संकट बीते कई वर्षों से बदस्तूर जारी है। ओपीडी में कुछ महीने पहले 40 प्रकार की दवाएं मिलती थी। अब यह संख्या घट कर 20-25 रह गई हैं। आलम यह है कि बुढो बच्चों के दर्द, बुखार, व्यस्कों के डायबिटीज, चर्मरोग और दूसरे कई बीमारियों की दवा यहाँ उपलब्ध नही रहता हैं। हृदयरोग की दवाएं बेहद ही कम हैं। ज्यादातर मरीज बाहर से दवाएं खरीद रहे हैं।पीएमसीएच जिला अस्पताल में लगभग 150 बेड हैं।लेकिन यह बेड भी कभी खाली नही रहते हैं। इन मरीजों को भी अब अस्पताल से अधिकांश दवाएं नहीं मिल रही हैं।
तीमारदार बाहर से दवा खरीदनों को मजबूर हैं।इतना ही नही गरीबो से पैसे ऐंठने के लिए अस्पताल के अन्दर हमेशा दलालो की भीड़ लगी रहती है,परिजन जैसे ही अपने मरीज को चिकित्सको से दिखला कर बाहर निकलते है,दलालो के द्वारा उनसे जबरदस्ती पुर्जा छीन लिया जाता है।इसके बाद दलाल मरीज को अपने कमिसन बंधे हुवे मेडिकल स्टोर पर ले जा कर दवा लेने के लिए मजबूर करते है।इन दलालो के वजह से हमेशा सैकड़ो मरीज व मरीज के परिजन परेशान रहते है।