विकास एवं जन उपयोगी काम पुर्व की भांति अभी भी है जारी- डालेश्वर

पंचायत वासियों की सेवा में 24 घंटे रहते हैं उपलब्ध

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बालुटुंडा के निवर्तमान मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि डालेश्वर गोप ने एक साक्षात्कार के दौरान 2015 से 2022 तक बतौर मुखिया एवं ग्राम प्रधान अपने द्वारा किए गए विकास के कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने पेंशन का लाभ पंचायत के लगभग सभी योग्य लाभुकों को दिलवाया। मेरे कार्यकाल में 700 से अधिक शौचालय बनवाए गए, 14वीं एवं 15वीं वित्त की राशी से पीसीसी, नाली, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, जल मीनार आदि लगवाए गए साथ ही कई अन्य जन-उपयोगी कार्य भी किए गए। कहा कि मेरे प्रयास से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा आवश्यक स्नानों पर 10 चापाकलों का अधिष्ठापन भी करवाया गया था।

 

उन्होंने आगे कहा कि 2022 में पंचायत वासियों के अपार स्नेह एवं समर्थन के आधार पर महिला आरक्षित सीट होने के कारण पत्नी मधु देवी 300 मतों से चुनाव जीत कर मुखिया बनीं।

 

उनके द्वारा भी निरंतर विकास के काम किए जा रहे हैं। हाल ही में असनासिंघा में नाली एवं स्नान घाट का निर्माण करवाया गया। पंचायत भवन का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण करवाया जाना है।

असनासिंघा में जलील अंसारी एवं रमजान अंसारी की जमीन पर मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण किया गया है।

पंचायत का विकास एवं पंचायत वासियों की सेवा एवं उनके कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहते हुए सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम हो रहा है और आगे भी हम इसी प्रकार जन उपयोगी काम करते रहेंगे।

Related posts