पंचायत निरंतर विकास की ओर अग्रसर – सुभाष यादव

गिरिडीह:- धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरजो के मुखिया सुभाष यादव पंचायत सचिवालय का सौंदर्यीकरण करते हुए उसमें पंचायत वासियों की सुविधा के लिए विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंचायत एवं प्रखंड वासियों को छठ-पूजा के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। यहां पर जो कमियां थीं उन्हें दूर किया जा रहा है। पंचायत भवन को सुंदर रूप देने के लिए सामने फूलों की क्यारियां बनाई गई हैं। पास में स्थित चापानल यहां आने जाने वाले लोगों के लिए पेयजल का एक सुलभ साधन है साथ ही इसके पास एक सोख्ता गड्ढा बनाया गया है ताकि जल का संचयन किया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत वासियों की सुविधा के लिए पंचायत में अलग-अलग स्थानों पर चबूतरों का निर्माण किया गया है। उच्च विद्यालय बरजो के पास साढ़े 4 सौ फिट का एक पीसीसी का निर्माण करवाया गया है और 1 पीसीसी का निर्माण आगे भी किया जाना है। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 5 जल मीनार लगाए गए हैं। 8 चापाकलों का मरम्मत करवाया जाना है जिनमें चार का निर्माण काम पूरा हो चुका है। 2 नाली निर्माण का काम भी शीघ्र ही आरंभ होगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। पंचायत का चहुंमुखी विकास एवं पंचायत वासियों की सेवा एवं उनके कल्याण के लिए वचनबद्ध हूं।

Related posts