अनुशासन प्रिय दमदार आवाज के शानदार शख्शियत थे सियाचरण जी -अविनाश देव

 

मेदिनीनगर: मूलत एकीकृत बिहार के वैशाली जिला निवासी सिया चरण सिंह जी का कर्म क्षेत्र नीलांबर पीतांबर की धरती पलामू था। यहां नौकरी किए सेवानिवृति के बाद विधानसभा चुनाव लड़े फिर शैक्षणिक पिछड़ापन देख विद्यालय खोले। विद्यालय की शुरुआत छतरपुर से राजनीति की शुरुआत विश्रामपुर से फिर मेदिनीनगर में अपना सामाजिक कर्मक्षेत्र बनाए और कैंब्रिज विद्यालय की स्थापना कर ता उम्र चेयरमैन रहे। 88 साल की उम्र में 12 जुलाई शुक्रवार को रांची के अस्पताल में अंतिम सांस लिए। अपने पीछे भरा पूरा विद्यालय परिवार छोड़ दुनिया को अलविदा कहे। आज विद्यालय के वारिस सह प्रधानाचार्य नंदकिशोर भारती जी ने दुबियाखाड़ कैंब्रिज विद्यालय प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किए जहां शिक्षक शिक्षेत्तर आगंतुक बच्चों के बीच दिवंगत सियाचरन जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किए। इनके जीवन से जुड़े घटनाओं प्रेरणाओं को इस सदमे की घड़ी में लोगों के बीच इजहार किए। हमने एक शिक्षाविद अभिभावक खो दिया जाने का गम सदा खलते रहेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!!

Related posts