बुडमू प्रेस क्लब के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि रांची डीआईजी अनूप बिरथरे

 

पंकज सिंह

रांची: बुढ़मू प्रेस क्लब के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ठाकुरगांव के गुरुगाई पंचायत भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानपूर्वक फूल माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वहीं पिछले 15 वर्षो से क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश को भी सम्मानित प्रेस क्लब के द्वारा किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी अनूप बिरथरे, विशिष्ट अतिथि स्वामी देवेन्द्र प्रकाश , रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव,अमरकांत ,कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनूज सिंह, संजय समर, ललन पांडे, सुनील पांडे, समाज सेवी सतीश कुमार उपस्थित हुए. मौके पर अपने संबोधन में डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा की बुढ़मू प्रेस क्लब का आयोजन सराहनीय है आज सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक हों या अन्य कोई व्यक्ति समाज से कट जाते है जबकि हम आज जिस भी मुकाम में हैं वह गुरुजनों के आशीर्वाद का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि शिक्षा व शिक्षक के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत जी ने कहा की इस प्रकार का आयोजन प्रेरणादायक है. आज हम यहां सभी समाज के गुरुजनों को सम्मानित कर रोमांचित हैं और इस प्रकार के आयोजन की प्रेरणा के साथ यहां से लौटेंगे. समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने कहा की गुरु ही हैं जो हमें भगवान से रु ब रु कराते हैं. उन्होंने बुढ़मू में डिग्री कॉलेज के स्थापना की बात कही. वहीं डीआइजी रांची अनुप विरथरे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने के लिए 10 सितंबर को कैंप का आयोजन किया गया है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें आम लोगों को 112,1970 और 898790619 का उपयोग करने का अपील किया जिससे समस्या का त्वरित निष्पादन विभाग की ओर से किया जा सके और पुलिस और आम पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित हो सके.

Related posts

Leave a Comment