जमशेदपुर : जिले के एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग द्वारा रविवार बोड़ाम और पटमदा थाना के पुलिस पदाधिकारियों व सफाई कर्मियों के साथ मिलकर डिमना लेक के चारों तरफ साफ- सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने यहां सफाई बरकरार रखने के लिए स्थानीय जनता को जागरूक भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि दिसंबर से जनवरी माह तक शहर और इसके आस-पास के सैलानियों का डिमना लेक में पिकनिक को लेकर जमावड़ा होता है। वहीं गंदगी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिसको देखते हुए यह सफाई अभियान चलाया गया। जबकि उन्होंने पिकनिक के दौरान यहां आने वाले सैलानियों से भी क्षेत्र में गंदगी न फैलाने के साथ-साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
एसपी ग्रामीण ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर की डिमना लेक की साफ सफाई
