बड़कागांव में विद्यार्थियों के बीच ड्रेस का वितरण

संजय सागर
______

बड़कागांव :बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय में 2023 – 24 विद्यार्थियों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया.मौके पर बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शिक्षक रामवृक्ष राम शिक्षिका नीलू कुमारी रजनी कुमारी के हाथों को ड्रेस दिया गया . स्कूली बच्चे ड्रेस पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए. मौके पर मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हर दिन स्कूल आकर पठान-पाटन करें .घर में गृह कार्य पूरा कर स्कूल में अवश्य शिक्षकों के बीच दिखाएं. इसके लिए अभिभावक भी बच्चों को मदद करते रहे. मुख्य मो खान ने यह भी कहा कि विद्यालय के शिक्षक एवं मेहनती है.
विद्यालय का परिणाम बेहतर रहा है .और आने वाला समय में रहेगा. शिक्षक शिक्षिकाएं अपने कर्तव्य का पालन करते रहे .प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को पौष्टिक भोजन,ड्रेस, जूता मौजा, स्टमैन बॉक्स ,कलम, पेंसिल आदि किट्स बच्चों को निशुल्क दिया जाता है. हमारे विद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षित है. इसलिए यहां पर पढ़ाने बच्चों में प्रतिभा निखरती है . मौके पर शिक्षक विनोद रजक, बिना साहू, हेमंत कुमार, नीलू कुमारी , निगार सुल्तान , हुस्ने आरा,निधि सिन्हा ,मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कैसार अंजुम कार्तिक सोनी, रवि कुमार रवि, कमलेश श्रीवास्तव, संजय राम , चंद्रावती वर्मा, संतोषी कुमारी, देवनाथ कुमार, जमशेद अंसारी , नकुल महतो समिति अन्य शामिल थे

Related posts