मेदिनीनगर : मिशन समृद्धि संस्था का कार्य सदस्यों के द्वारा बहुत ही निष्ठा पूर्वक सभी कार्यों का सम्पादन होता ही रहता है। इतना ही नहीं लोगों को अपनी खुशियाँ भी यहाँ मनाना अच्छा लगता है। सदस्य शीला गोस्वामी जी की निष्ठा कुछ अधिक ही है। हमेशा वे जरूरतमंदों के बीच बहुत ही श्रद्धा से उनके लिए कुछ न कुछ करती ही रहती हैं
।ईश्वर की कृपा से उनका घुटने का आपरेशन सफल रहा इसका पूरा श्रेय वे जरूरतमंदों के द्वारा मिला आशीर्वाद को देती हैं।उन्होंने अपनी तरफ से अंबेडकर पार्क के सामने दोना पत्तल दातून बेचने वालों और शनि मंदिर परिसर में पूरी सब्जी केला का वितरण किया। इस कार्य में अन्य सदस्यों विशेष रूप से अहिल्या गिरि बैजंती गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।