लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया बैठक

लातेहार : आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही।

उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बूथों का भ्रमण करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर बूथ तक रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देशित किया। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग को चुनाव के दौरान कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संबंधित डाटा बेस की समीक्षा में पाया कि अभी तक कुछ कार्यालयों ने अपने कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध नहीं करवाई है जिस पर उपायुक्त ने कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बचे हुए शेष कार्यालय सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, वैसे स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम संबंधी जागरूकता अभियान करने की बात कही गई।

इसके अलावा उपायुक्त ने स्वीप संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए मतदान करने हेतु मतदाताओं को यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर प्रेरित करने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार परवेज आलम , अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ बिपिन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts