जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर डीडीसी मनीष कुमार ने पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी में जिले के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त बैठक में सरकारी स्कूलों में बनाये गए मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के उपलब्धता की समीक्षा भी की गई। इस दौरान क्रमवार सभी प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालयों में शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार, रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था, विद्यालय भवन की स्थिति आदि के बारी में जानकारी भी ली गई। साथ ही 27 मार्च से पहले अनिवार्य से दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं डीडीसी ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां एएमएफ (मूलभूत सुविधा) को लेकर कोई समस्या है तो तत्काल अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर दुरूस्त कराएं। उन्होने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता जो मतदान केन्द्र पर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे मतदाताओं को अपने स्तर से जागरूक करें। स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जोड़ें तथा लोकतंत्र में 18 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी के लिए प्रेरित करें। ऐसे मतदान केंद्र जहां दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे, उनपर व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था रहेगी। रैम्प मानक के अनुरूप हो इसे सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीएसई, डीईओ, एडीपीओ, शिक्षा विभाग के अभियंता समेत मिडिल एवं हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...