गिरिडीह:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार कल फाइनल लाइसेंस (डीएल) एवं नये ( एलएल ) लाइसेंस बनवाने आए हुए कैंडिडेट्स को बारवाडीह ग्राउंड,गिरिडीह में रोड सेफ्टी मैनेजर मो० वाजिद के द्वारा प्रशिक्षु चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक किया गया और साथ में हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सभी लोगो के बीच रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पधाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी,सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद वाज़िद हसन एवं प्रधान मराण्डी उपस्थित रहे ।