मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सको ने तंबाकू का सेवन नहीं करने के प्रति लोगो को जागरूक किया

 

मेदिनीनगर: मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को तंबाकू का सेवन नहीं करने के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। मौके पर उपस्थित डॉक्टर सुशील पांडे, डॉक्टर स्नेहल ने लोगों को बताया कि तंबाकू लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा है।लोग तंबाकू का सेवन करने से अपने आप को बचे। मौके पर उपस्थित डॉक्टर सुशील पांडे ने कहा कि तंबाकू उत्पादों का सेवन कई तरह से किया जाता है। जिसमें सिगरेट, बीड़ी, गुटका जर्दा, खैनी, गांजा आदि शामिल है। नब्बे प्रतिशत से अधिक लोग धूम्रपान की शुरुआत किशोरावस्था या उसके आरंभिक दौर में करते हैं। तंबाकू की लत के कुछ प्रमुख कारणों में दूसरों की देखा देखी, बुरी संगत में पडना, दोस्तों का दबाव, किशोरावस्था के दौरान खुद को बड़ा दिखाने की चाहत, पारिवारिक माहौल का असर, धुंए के छल्ले उड़ाने की ललक, अपने प्रिय लोगों को धूम्रपान करते देखना आदि शामिल है।तंबाकू सेवन का स्वास्थ्य संबंधित दुष्प्रभाव अल्पकालिक दमा, दांत का क्षय, मसूड़े की बीमारी, सांस लेने में तकलीफ,सांस में बदबू तथा दीर्घकालिक आंख की समस्या, मुंह, गला, खाने की नली, फेफड़ा एवं पेट का कैंसर,क्षय रोग की संभावना ,उच्च रक्तचाप ,गुर्दे की बीमारी, मधुमेह, नपुंसकता आदि हो सकती है।लम्बे समय तक तम्बाकू का सेवन करने से लोगो को कई स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है।तंबाकू के सेवन से होने वाली लाखों मौतों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए डॉक्टर स्नेहल ने कहा कि नशा नाश का द्वार है। साथ ही युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाकर स्वास्थय में जन-जागरूकता के लिए प्रयास करने के लिए अपील की।

Related posts