दून पब्लिक स्कूल सतकीरा तोपचांची में कक्षा दसवीं के छात्र – छात्राओं का तिलक एवं आशीर्वचन समारोह का आयोजन

गोमो: दून पब्लिक स्कूल सतकीरा तोपचांची में 25 जनवरी 2024 को कक्षा दसवीं के 57 छात्र – छात्राओं को तिलक एवं आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार पाण्डेय पूर्व सांसद एवं विद्यालय के संस्थापक तथा श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय जी खास तौर से मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन डा.विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज हमारे विद्यालय के प्रथम दसवीं कक्षा के बच्चों का फेयरवेल है। हमारा भविष्य इनके साथ जुड़ा हुआ है। यह बच्चे ही हमारा नाम रौशन करेंगे। उसी के उपलक्ष में यह कार्यक्रम रक्खा गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह बच्चे पूरे झारखंड में अपना नाम का प्रचम लहराएंगे। इसके साथ ही मैं यह घोषणा करता हूं कि जो भी विद्यार्थी हमारे विद्यालय का बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाएगा उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा जब तक वह पढ़ेगा मैं उठाऊंगा।


स्कूल के डायरेक्टर राजू कुमार उपाध्याय एकेडमिक डायरेक्टर लोकेश डे तथा सभी लोगों ने विद्यार्थियों के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दिए। विद्यालय के प्राचार्य डा. प्रीतम चौधरी ने भी सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उप प्राचार्य दिनेश सिंह तथा अन्य सभी शिक्षकों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। प्रोग्राम में अरुण कुमार, चिरंजीवी प्रसाद, नीरज, स्वर्णाली सहित सभी शिक्षक एवं भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts