गिरिडीह:- अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन गाजी़ नगर बरवाडीह, ताहा मस्जिद कमिटी के ओहदेदारों ने आज जुमे की नमाज़ के बाद आयोजित हुए एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अंजुमन शादी-विवाह के दौरान होने वाली फिजूलखर्ची पर पूरी तरह से पाबंदी लगाएगा।
सदर मो. कलाम ने कहा कि निकाह को आसान बनाने के लिए हम सभी ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है कि दहेज को पूरी तरह से बंद किया जाए साथ ही शादी समारोह में डीजे और पटाखों पर भी पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि अंजुमन ने यह तय किया है कि शादी-विवाह में दहेज लेने-देने वालों तथा डीजे और पटाखों का इंतजाम करने वालों का अंजुमन पूरी तरह से बाॅइकाॅट् करेगा। ऐसे लोगों का साथ अंजुमन या अंजुमन के ओहदेदार नहीं देंगे।
मौके पर सदर मो. कलाम, नायब सदर मो. अमजद,मो. कमाल, अनवर, फिरोज़, मंसूर, हसन, रिंकु, मुन्ना आदि मौजूद थे।