कतरास: दिनांक 16/04/2024 को माॅं दुर्गा पूजा अष्टमी के दिन झगराही दुर्गा मंदिर पहुंचे श्री सुरज महतो जी वहाॅं मौजूद कमेटी के सदस्य गणों ने श्री महतो जी को स्वागत किये एवं श्री महतो जी ने पूजा अर्चना करके इस पावन दिन के मौके पर अपने बातें रखते हुए कहा माॅं का आशीर्वाद आप लोगों का दुआ और प्यार मुझे मिलता है तो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन शांति ओर हर तरफ खुशियों का लहर दौराने का काम करूंगा।।
चैती दुर्गा पूजा महाअष्टमी के शुभ अवसर पर झगराही पंचायत माॅं दुर्गा मंदिर पहुंचे जन शक्ति दल के सुप्रीमो श्री सुरज महतो जी
