खलारी: बुकबुका पंचायत स्थित साईनगर में अम्बेडकर विचार मंच के तत्वाधान में मंच के महासचिव सह आरपीआई अम्बेडकर के जिला संगठन सचिव श्यामजी महतो की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि यूसीडब्लुयू एनक एरिया सचिव प्रेम कुमार एवं विशिश्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव इंदिरा देवी, आरपीआई अम्बेडकर के प्रदेश सचिव शंभूनाथ गंझू, समाजसेवी मनोज भुइयां, गणेश भुईयां सहित अन्य लोगों ने बारी बारी से डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रेम कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर को पढ़ना और समझना महामानव की दुनिया में जाना है तथा पुण्य का भागी होना है। वहीं कहा कि डॉ.अंबेडकर को नमन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर उपस्थित मनोज भूइयां ने कहा कि अब नवा बिहान बाबा साहेब अंबेडकर हम भारतीयों के बीच मानवता का प्रेम बनकर आ गए हैं। वहीं इस मौके पर इंदिरा देवी सहित अन्य अतिथियों के द्वारा गुलजारबाग चदरा धौड़ा सहित अन्य कई स्थानों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारुति देवी, मनीष भुईयां, सरोज देवी, अशोक राम, रविन्द्र चौधरी, सोनू पासवान, दिलीप तुरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
अम्बेडकर विचार मंच के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस मना
