मार्ग के बगल में नाली नहीं होने के कारण रास्ते पर निरंतर बहता रहता है घरों से निकलने वाला गंदा पानी

सड़क पर पानी बहने से लोगों के बीच आए दिन होते रहते हैं आपसी मनमुटाव और लड़ाई झगडे़

गिरिडीह: धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करगाली खुर्द के मुखिया मो. असग़र इमाम ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि पंचायत में छठ-पूजा का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया गया। अर्घ्य के दौरान मैं खुद श्रद्धालुओं के साथ छठ घाटों पर मौजूद रहा। वहां पर भक्ति भावना का जनसैलाब देखकर काफी अच्छा लगा।कहा कि पंचायत के घनी आबादी वाले मुस्लिम टोला में एक पीसीसी सड़क के दोनों तरफ़ नाली का अभाव है। ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में घरों से निकलने वाला पानी निरंतर सड़क पर बहता रहता है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है साथ ही इसके वजह से स्थानीय लोगों के बीच समय-समय पर आपसी लड़ाई- झगडे़ भी होते रहते हैं।

मुस्लिम टोला निवासी सगी़र खान ने कहा कि यदि प्रशासन के सौजन्य से उक्त सड़क के दोनों तरफ का नाली निर्माण करवा दिया जाए तो इस से हम लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा। मुखिया मो. असग़र इमाम ने कहा कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंचायत से योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। आशा करते हैं कि वे प्रखंड एवं जिला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Related posts