नाली एवं मार्ग के अभाव में जनजीवन प्रभावित, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगाया गुहार

गिरिडीह:- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या -6 के शशांक बेड़ा में नाली एवं मार्ग के अभाव में स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण गणेश पासवान ने बताया कि यहां 20 घरों के लगभग 100 लोग एक तरह से टापू में रह रहे हैं। आने-जाने के लिए रास्ता है ही नहीं जिसके कारण एक दीवार के ऊपर चढ़ कर प्रतिदिन हम सभी को आवागमन करना पड़ रहा है। कहा कि इसी दीवार के सहारे प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक संख्या में हमारे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं।

युवा आदर्श मरांडी ने कहा कि नाली और रास्ता नहीं होने से हम लोगों का जीवन नारकीय बन गया है। बरसात में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। आपातकालीन स्थिति में समस्याएं और भी अधिक गंभीर एवं भयावह हो जाती हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मामले में शीघ्र पहल करने एवं नाली निर्माण और मार्ग की सुलभता हेतु जल्द प्रयास किए जाने को लेकर गुहार लगाया है।

Related posts