टाटा स्टील मेन गेट पर केमिकल डिजास्टर व गैस लिकेज से बचाव के लिए किया मॉकड्रिल

 

एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील द्वारा किया गया अभ्यास, एसडीएम और एसपी रहे उपस्थित

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर साकची स्थित टाटा स्टील मेन गेट के पास केमिकल डिजास्टर व गैस लिकेज से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस मॉक ड्रिल में आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के तरीके, क्या करें, क्या न करें, पीड़ितों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना, ससमय अस्पताल पहुंचना आदि अभ्यास किया गया। मौके पर एसडीएम धालभूम ने कहा कि मॉक ड्रिल से आपातकालीन स्थिति में कई लोगों की जान, संपत्ति और आसपास की सुरक्षा होगी। अभ्यास से ऐसी घटनाओं का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। इससे मैन पावर, रिसोर्स में कितना गैप है इसका भी पता चलता है। साथ ही एनडीआरफ के पदाधिकारी ने केमिकल डिजास्टर और उसके फ्रेमवर्क तथा मॉक ड्रिल पर बताते हुए कहा कि यह भारत की एक विशेष टीम है। जो आपदाओं से निपटने और उनके बाद के कामों को मैनेज करने के लिए काम करती है। यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के लिए त्वरित, पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में माहिर है। जिला स्तरीय मॉक ड्रिल में सिखाया जाता है कि कैसे स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को बचाया जाए। केमिकल डिजास्टर और गैस लिकेज पर प्रभावी कार्रवाई तथा लोगों में जागरूकता लाने के लिए मॉक ड्रिल किया गया।

Related posts