मानगो पेयजल परियोजना पर तीन दिनों में रिपोर्ट तलब
– अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) देंगे संयुक्त प्रतिवेदन
– परियोजना एजेंसी का करोड़ों बकाया का भी मामला उठाया सरयू राय ने
– प्रधान सचिव ने बकाए की विस्तृत रिपोर्ट मांगी, जल्द ही होगा भुगतान
– इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पानी टंकियों में एक-एक स्टैंडबाई मोटर लगेगा – प्रधान सचिव
जमशेदपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने मानगो पेयजल परियोजना के अनियमित परिचालन के बारे में तीन दिनों के भीतर विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) को संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उन्होंने गुरुवार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में विधायक सरयू राय के साथ हुई बैठक के बाद दिया है। इस दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने प्रधान सचिव को बताया कि 100 करोड़ से अधिक की धनराशि से बने मानगो पेयजल परियोजना का पानी मानगो के अधिकाधिक इलाकों में नहीं पहुंच रहा है। साथ ही मानगो के पृथ्वी पार्क में पानी की टंकी बनी है। परंतु वह चालू नहीं है। बालीगुमा इलाके में पानी टंकी और घरों तक जाने वाली पाइप का लाभ भी नागरिकों को नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही इंटकवेल, जिससे स्वर्णरेखा नदी से पानी खींचा जाता है, वहां के 6 मोटर पम्प में से 3 पूरी तरह खराब हैं और एक मोटर आंशिक रूप से कार्य कर रहा है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जहां पानी की सफाई होती है) में लगे तीन मोटर पम्प खराब हैं। टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए लगा मोटर भी आधा-अधूरा ही कार्य कर रहा है। जिसपर प्रधान सचिव ने मुख्य अभियंता को बुलाकर उनसे जानकारी लेते हुए बताया कि मानगो पेयजल परियोजना के बारे में जमशेदपुर प्रमंडल के विभाग के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) ने अलग-अलग रिपोर्ट भेजी है। दोनों ही रिपोर्टों में भिन्नता है। इसपर विभागीय सचिव ने निर्देश दिया कि मुख्यालय से दोनों अधीक्षण अभियंता को आदेश भेजा जाय कि तीन दिनों के भीतर वे संयुक्त प्रतिवेदन भेजें। जिसके आधार पर कारवाई की जाय। विधायक ने बैठक में बताया कि जिस एजेंसी को मानगो पेयजल परियोजना के परिचालन की जिम्मेदारी दी गयी है, उस एजेंसी का विभाग पर लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए बकाया है। उक्त धनराशि का भुगतान न होने से परिचालन अनियमित हो रहा है। इसपर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि मानगो पेयजल परियोजना का संचालन करने वाली एजेंसी का व्यय और बकाया का विस्तृत विवरण तीन दिनों के भीतर जमशेदपुर से मांग कर सौंपा जाय। ताकि बकाए का भुगतान किया जा सके। बैठक में प्रधान सचिव ने विधायक सरयू राय को आश्वस्त किया कि हर हाल में मानगो पेयजल परियोजना से सभी जगहों पर पीने का पानी जाय, यह सुनिश्चित किया जाएगा और सभी कमियों को दूर किया जाएगा। इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 6 जोन की सभी पानी टंकियों में एक-एक स्टैंडबाई मोटर लगाया जाएगा। ताकि कोई मोटर पम्प खराब होता है तो उसे तुरंत बदल दिया जाय। इसपर जो भी खर्च आएगा, उसकी प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मानगो पेयजल परियोजना के संचालन के लिए पर्याप्त निधि है। जैसे ही अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) की रिपोर्ट आ जाएगी, उसपर होने वाली व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग से अविलंब दे दी जाएगी। वहीं विधायक सरयू राय ने उनसे कहा कि लंबे समय से मानगो के कई इलाकों को पेयजल नहीं मिल रहा है। लाभुकों से पीने का पानी का टैक्स और होल्डिंग टैक्स की वसूली बाकायदा की जा रही है। यदि पेयजल नागरिकों तक नहीं पहुंचेगा तो इसका असर पीने के पानी का टैक्स और होल्डिंग टैक्स पर भी पड़ेगा और लाभुकों के लिए इन टैक्सों का भुगतान करने में कठिनाई आएगी। इसपर प्रधान सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि तीन दिनों के भीतर अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) की जैसे ही रिपोर्ट आती है, वैसे ही इन कमियों को दूर कर दिया जाएगा।