ड्रोन कैमरा अब रखेगा आम्रपाली माइंस पर नजर

 

टंडवा: कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार पंकज कुमार सीवीओ सीसीएल के नेतृत्व में, सतर्कता विभाग ने अनाधिकृत प्रवेश और निकास का आकलन करने के लिए सीसीएल की खदानों में ड्रोन कैमरे के जरिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। सतर्कता टीम ने सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों के सहयोग से कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया द्वारा विशेष अभियान के दूसरे दिन ड्रोन कैमरे के जरिए सीसीएल की आम्रपाली परियोजना का निरीक्षण किया। अभियान में कोयला संसाधनों पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य एवं निरीक्षण गतिविधियों की देखरेख के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए आम्रपाली परियोजना का निरीक्षण किया गया। अनाधिकृत लोगो के प्रवेश और निकास की निगरानी के लिए सीसीएल के विभिन्न खदानों में ड्रोन कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य कोयला संसाधनों की सुरक्षा बढ़ाना और खदानों की महत्वपूर्ण संपत्तियों की रक्षा करना है। इस अभियान में सीसीएल के विजिलेंस के साथ टेक्निकल टीम में आर आर सिंह, महाप्रबंधक (सिविल), बिमल कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन) सतर्कता , आदित्य प्रकाश, बलवंत सिंह शामिल थे।मौके पर परियोजना पदाधिकारी पी के सिन्हा, बिपिन बिहारी, के पी सिंह, शशिकांत भारती, उमेश कुमार सिंह, उपस्थित थे। फोटो

Related posts