संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय, वन विश्रामागार एवं प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय में सूखे पेड़ दुर्घटना का आमंत्रित कर रहा है. यहां हर दिन सैकड़ो लोग आचल एवं प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं को लेकर आते जाते रहते हैं . 500 से अधिक विद्यार्थी प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ने आते हैं. सूखे पेड़ कभी भी किसी व्यक्ति के ऊपर गिर सकता है. जिससे बड़ा खतरा हो सकता है. बड़कागांव ब्लॉक अंचल कार्यालय एवं डीएसपी कार्यालय के पास एवं इसके इर्द-गिर्द में 57 पेड़, वन विश्राम आधार परिसर में 15 पेड़, प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय में एक पेड़, अस्पताल परिसर में चार, गेस्ट हाउस में 5 पेड़ सूख गया है, जो कभी भी गिरकर लोगों को हानि पहुंचा सकता है.
कहना है सीओ का
अंचलाधिकारी बालेश्वर नाम का कहना है कि सूखे पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग से आदेश लेना होगा.