मेदिनीनगर: आबादगंज हमारे शहर का सबसे पुराना ड्राइज़ोन एरिया इसीलिए ही है क्यूंकी यहा का सबसे पुराना जलश्रोत चिनीगिया आहर के अस्तित्व को ख़त्म कर दिया गया। अपने निजी स्वार्थ हेतु इस आहर को भरकर शहर के सबसे पुराने मोहल्ले को प्यासा रहने पर मजबूर कर दिया गया है। लघभग घरवाले शहर छोड़कर अपने गाँव पलायन कर गये है और अगर यही दशा रहा तो ओ दिन दूर नहीं की पूरा मोहल्ला पलायन करने को मजबूर हो जाएगा। आबादगंज के इस पुराने तालाब को फिर से पुर्नजीवित करने की जरुरत है। सरकार अगर रोड हेतु, रेलवे हेतु भूमि अधिग्रहण कर सकती है तो हमे प्राण देने वाले जल को संरक्षित करने वाले जलश्रोतों को भी ज़रूरत पड़े तो अधिग्रहण कर हमारा जान बचाये, हमे पानी मुहैया कराये। यह क्षेत्र पेयजल संकट के कारण ड्राईजोन के रुप में जाना जाता है और ऐसे क्षेत्र में तालाब का अतिक्रमण क्षेत्र वासियों के साथ अन्याय है।यह कहना है पलामू के युवाओं के आवाज़ आशीष भारद्वाज का। पानी यात्रा के सातवें दिन युवाओं की टोली आबादगंज क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी। इस दौरान आशीष भारद्वाज ने कहा कि यह क्षेत्र कई वर्षों से पेयजल समस्या से घिरा हुआ है लेकिन जिला प्रशासन के लापरवाही व निष्क्रियता के कारण आज तक निराकरण नहीं हुआ। श्री भारद्वाज ने बताया की “पानी यात्रा” को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पानी यात्रा का उद्देश्य कोई राजनीति नहीं है और इसमें शामिल लगभग युवा अपने अपने रोजगार में व्यस्त रहने के बावजूद सुबह का चार -पाँच घंटा सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में देते हैं। उन्होंने कहा की आज जिंदगी जीने के लिए पानी सबसे अहम चीज है और यह हम शहरवासियो का दुर्भाग्य है कि सभी प्राकृतिक संसाधनों के मौजूद होने के बावजूद इस समस्या से जूझ रहे हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि हमे आज अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी, आज नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। ये शहर हमारा है, ये हमारा परिवार है और जहां तक बनेगा हम अपने परिवार, अपने शहर के लिए लड़ेंगे, जिससे आवश्यकता होगी उससे भिड़ेंगे । मंगलवार को सातवें दिन की यात्रा में मुकेश तिवारी, रवि शर्मा, शैलेश तिवारी, बबलू चावला, साहेब जी नामधारी, संदीप प्रसाद, दीपक प्रसाद, बीजू मिश्रा राजन पंडित, मुन्ना दुबे, ज्ञानेश तिवारी, संजीत पांडेय, आकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, संजीत तिवारी, शशांक सुमन, रोशन तिवारी, सूरज सिंह, गणेश कुमार, सूरज कुमार, प्रभात सिंह, नवनीत मेहता, रविकांत शर्मा, निरंजन मेहता, प्रशांत सिंह, दुल सिंह, भीम सिंह, गोलु दुबे, रिशु दुबे, अभिषेक तिवारी, सोनू पाण्डेय शामिल रहे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...