पाकुड: गुरुवार को एस पी प्रभात कुमार के आदेश के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने नगर थाना प्रभारी का पद ग्रहण किया। निवर्तमान थाना इंचार्ज सन्तोष कुमार ने अजय आर्यन का स्वागत किया और प्रभारी का चार्ज दिया पदभार ग्रहण के बाद नए थाना प्रभारी अजय आर्यन ने कहा कि शहर में अपराध को नियंत्रित करना हमारी प्राथमिकता होगो उन्होंने कहा कि गैर कानूनी कारोबार पर अंकुश लगेगा अवैध परिवहन पर हमारी नजर होगी किसी को गैर कानूनी कामो की इजाजत नही ऐसा करने वालो को बख्शा नही जयेगा लोग भयमुक्त होकर जिंदगी गुजारे आर्यन ने लीगों से अपील की पुलिस के साथ दे कंही भी अपराध होता है इसकी सूचना पुलिस को दे।
प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन बने नगर थाना प्रभारी, अपराध पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकता:आर्यन
