डीसी और एसएसपी ने टूर्नामेंट को लेकर जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में की बैठक
जमशेदपुर : डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक जमशेदपुर में खेला जाएगा। जिसमें असम राइफल्स फुटबॉल टीम, चेन्नईयन फुटबॉल क्लब, इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम और जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीमें शामिल है। वहीं टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। वहीं गुरुवार को डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा टूर्नामेंट के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण व टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में बैठक की गई। जिसमें जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, भारतीय सेना के प्रतिनिधि के रूप में कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन व टाटा स्पोर्टस एकेडमी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों का प्रवेश के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वॉलंटियर, चेक प्वाइंट पर स्कैनर मशीन, वीआईपी प्रवेश मार्ग को व्यवधान रहित रखने, पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर समुचित व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया कि खेलप्रेमियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो और व्यवस्था भी बनी रहे। इसके अलावे खिलाड़ियों के आवागमन, आवासन आदि बिंदुओं पर भी विमर्श किया गया। साथ ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पर्याप्त संख्या में तैनात रखे जाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के उपरांत जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप संधारित करने का निर्देश दिया।