टंडवा: माता दूर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा के लिये महिलाओं की भारी भीड़ पंडालों में उमड़ी। प्रखंड के एक दर्जन पंडाल और मंदिरों में 15 हजार से अधिक महिलाओं ने उपवास में रहकर माता की पूजा की। इधर सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने 85 सालों से मन रहा खधैया में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद माता के चरणों में शीश झुकाकर लोगों की खुशहाली मांगी। पूजा समिति की ओर से सांसद प्रतिनिधि ईश्वर पांडे, कबरा मुखिया नीलेश ज्ञासेन, महावीर साव, जिप सदस्य देवन्ती देवी, पंसस आशा सिन्हा प्रमोद सिंह समेत अन्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये गये। वही दूसरी ओर औद्योगिक नगरी टंडवा में पूजा में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर डीएसपी केदार नाथराम के नेतृत्व में टंडवा में फ़्लैग मार्च निकाला गया। जिसमे सीओ राजेन्द्र दास, बीडीओ देवलाल उरांव और इंस्पेक्टर बिजय कुमार आदि समेत जवान शामिल थे। खधैया में श्रद्धालूओ को संबोधित करते विधायक ने शुभकामनाएं देते हुए सद्भावना पूर्वक पूजा मनाने की अपील की। इस मौके पर देवनाथ महतो, चित्तरंजन, रामदेव राणा, परमेश्वर महतो, बंशी राणा, कृष्णा प्रसाद, मुकेश राणा समेत अन्य शामिल थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...