जमशेदपुर : दुर्गा पूजा घूमने निकले लगभग एक दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल समेत शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं एमजीएम अस्पताल में नवमी के दिन कुल 17 लोग घायल होकर पहुंचे थे। जिसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दशमी के दिन कुल नौ लोग सड़क दुर्घटना में घायल होकर पहुंचे थे। जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसमें एक को सर्जरी व दूसरे को हड्डी रोग विभाग में भर्ती कराया गया है। साकची काशीडीह निवासी महेंद्र सिंह को सर में चोट आई है। उनका इलाज सर्जरी विभाग में चल रहा है। जबकि बागबेड़ा निवासी आयुष कुमार के पैर में चोट आई है। उसे हड्डी रोग विभाग में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि दुर्गापूजा को लेकर एमजीएम समेत शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया था। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर उससे निपटा जा सके।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...